10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत की गयी साफ- सफाई

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत की गयी साफ- सफाई

धोरैया. स्वच्छ भारत मिशन स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा 2024 का शुभारंभ प्रशिक्षु एसडीसी अपेक्षा मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इसके उपरांत एसडीसी के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव उपलब्धियां को उत्सव के रूप में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम मनाया जायेगा. इस अभियान में जीविका दीदी, जनप्रतिनिधि, स्कूल के बच्चे भी भाग लेंगे. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को प्रखंड परिसर में धूमधाम के साथ किया गया. बीडीओ कुमार सौरभ, सीओ शशिकांत शुक्ला, जीविका प्रखंड प्रबंधक तोहिद काजमी, स्वच्छता पर्यवेक्षीका रूबी कुमारी के अलावा मुखिया रामानंद पंडित, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, रामजी भगत, विष्णुदेव यादव, मुखिया विजय हांसदा, अभिषेक कुमार, शीतल पंडित आदि जनप्रतिनिधि एवं कर्मी ने संयुक्त रूप से दीप प्रल्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद प्रखंड परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की एवं हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ग्राही एवं स्वच्छता कर्मी को प्रखंड के सभी गांव में सफाई अभियान आरंभ करने के लिए रवाना किया. वहीं इस मौके पर जीविका के द्वारा अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने तथा साफ सफाई के लिए खुद एवं लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया.

बांका (रजौन) प्रतिनिधि के अनुसार रजौन प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ सह सीओ केशव आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ अंतिमा कुमारी और ओड़हरा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे. बैठक के दौरान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इसके पूर्व स्वच्छता ही सेवा के तहत रजौन में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ सह सीओ, प्रमुख रूबी देवी बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा और बीपीआरओ दीपशिखा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया. साथ ही एक पेड़ मां के नाम को लेकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, मनोज सिंह, टिंकू सिंह एवं रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार आईटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित मिनी सभागार में मंगलवार को बीडीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह में स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षकों, कर्मियों सहित अन्य कर्मियों को बीडीओ के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. साथ ही स्वच्छता रैली भी निकाली गयी. सीएचसी शंभुगंज में सभी स्वच्छता कर्मी एवं आवास सहायक का स्वास्थ्य जांच किया गया. वहीं बीडीओ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चयनित 27 लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं पूर्व में 19 निर्मित आवासों के लाभुकों को गृह प्रवेश एवं प्रतीकात्मक चाभी का वितरण किया गया. मौके पर आवास पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार, कार्यपालक सहायक मो. अलीम अंसारी, आवास सहायक रंजन कुमार, निकुंज बिहारी, प्रीतम कुमार, स्वच्छता कार्यलय के कार्यपालक सहायक सुमन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक तपन कुमार, मिथलेश कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें