Darbhanga News:दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 सितंबर को दरभंगा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. पीएम दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 53 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल भवन के होनेवाले इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय में एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें इसे लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि दो साल में इस टर्मिनल के बन जाने से यह एयरपोर्ट भव्य स्वरूप में विकसित हो जायेगा. सांसद ने इस शिलान्यास कार्यक्रम को मिथिलावासियों के लिए एक सुखद अवसर बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का सपना धरातल पर साकार हाेता दिख रहा है. बैठक में एयरपोर्ट के डायरेक्टर पार्थ साहा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है