14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी के शराब माफिया मंटू ठाकुर ने आंध्रप्रदेश से मंगवायी थी तेल टैंकर में शराब की खेप

मनियारी के शराब माफिया मंटू ठाकुर ने आंध्रप्रदेश से मंगवायी थी तेल टैंकर में शराब की खेप

:: चार शराब माफिया समेत जब्त टैंकर, स्कॉर्पियो, पिकअप, ऑटो के मालिक पर प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मधुबन गांव स्थित गाछी से तेल टैंकर से बरामद शराब की खेप मनियारी के मधुबन गांव निवासी शराब माफिया मंटू ठाकुर ने मंगवायी थी. उत्पाद विभाग की टीम तेल टैंकर को जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी है. इसके अलावा एक स्कॉर्पियो, मालवाहक पिकअप व ऑटो को भी जब्त किया गया है. तेल टैंकर के अंदर बने विशेष तहखाने से कुल 290 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. इसमें 96 कार्टन बियर की केन बोतल है. शराब बरामदगी को लेकर बुधवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मनियारी मधुबन के रहने वाले मंटू ठाकुर मनियारी बेदौल नया टोला के गोपाल सहनी, मुसहरी बेदौलिया के विक्रम कुमार सदर थाना के अतरदह के टिंकू चौहान को नामजद किया गया है. इसके अलावा जब्त पश्चिम बंगाल नंबर की तेल टैंकर, स्कॉर्पियो, मालवाहक पिकअप व ऑटो के मालिक को आरोपी किया गया है. पुलिस शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया है कि मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मधुबन गांव स्थित गाछी में तेल टैंकर से शराब अनलोड किया जा रहा है. इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार व एएसआइ अमरजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. उत्पाद टीम को पहुंचते ही शराब धंधेबाज गाड़ी की लाइट देखकर मौके से फरार हो गया. मौके से एक पश्चिम बंगाल नंबर की तेल टैंकर, एक स्कॉर्पियो, एक मालवाहक पिकअप व एक ऑटो जब्त किया गया है. इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि चार धंधेबाज मंटू ठाकुर, गोपाल सहनी, विक्रम कुमार और टिंकू चौहान को नामजद आरोपी बनाया है. यह शराब की खेप आंध्र प्रदेश से मंगायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें