प्रतिनिधि, गिरिडीह.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इस सरकार ने युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जिसे पूरा करने में यह सरकार फेल है. राज्य में भ्रष्टाचार हावी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा. ये बातें श्री राज ने बुधवार को गिरिडीह के एक होटल में आयोजित पार्टी के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. श्री राज ने कहा कि नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में युवाशक्ति पलायन को विवश हैं. कहा कि रालोजपा एनडीए का अभिन्न हिस्सा है. झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ रह कर चुनाव लड़ेगी. श्री राज ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए प्रयास करेगी कि एनडीए के अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीते. कहा कि रालोजपा झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसकी सूची भाजपा नेतृत्व को सौंप दी गयी है. श्री राज ने कहा कि भाजपा सबसे बड़े दल होने के नाते अपने सहयोगियों को कैसे समायोजन करती है, वह उनका विषय है, परंतु रालोजपा हर कीमत पर एनडीए के साथ ही है और रहेगी. कहा कि युवा की जमात के अलावा दलित, शोषित, अत्यंत पिछड़ा पार्टी के साथ है. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किये गये वादे को पूरा नहीं किया है और हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ेगी. श्री राज ने कहा कि हेमंत की सरकार अपने अंतिम चंद दिनों में लोक लुभावने कार्यक्रम आयोजित कर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई जनहितकारी योजनाओं को लागू किया गया है. युवा सम्मेलन के दौरान श्री राज ने रालोजपा की नवमनोनीत पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नीतेश कुमार सिन्हा को जिलाध्यक्ष, मिथुन लाल यादव को युवा रालोजपा जिलाध्यक्ष, विनीत कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इनके अलावा कमलेश शर्मा, जिला महासचिव, गणेश चंद्रवंशी व बेजू दास उपाध्यक्ष, विक्रम गुप्ता व मो. अब्बास सचिव मनोनीत किया गया है. मौके पर इनके अलावा कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है