16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मी की मौत

जसीडीह-झाझा रेलखंड के बीच लाहाबन हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी 48 वर्षीय सुनील कुमार राम की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, जसीडीह (देवघर). जसीडीह-झाझा रेलखंड के बीच लाहाबन हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी 48 वर्षीय सुनील कुमार राम की मौत हो गयी. मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के कजरा गांव निवासी उक्त मृत रेलकर्मी जसीडीह स्टेशन पर पीडब्लूआइ कार्यालय में ट्रैक मैन पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार, सुनील राम बुधवार को लाहाबन हॉल्ट के समीप पोल संख्या 336/10-12 के डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था. इसी क्रम में ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया था. शव की पहचान अन्य रेल कर्मियों ने की और घटना की जानकारी उसके परिवार के सदस्यों को दी. ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पाकर जसीडीह आरपीएफ व सिमुलतला थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे, जिनमें आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसआइ नंदिता विश्वास, अशोक कुमार दास व सिमुलतला थाने की पुलिस शामिल थी. रेल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. घटना से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. सुनील परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था. उसके एक पुत्र व पुत्री भी हैं. रेल कर्मी की मौत से पीडब्लूआइ सहित अन्य रेल कर्मियों के बीच दु:ख का माहौल बना हुआ है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें