Bihar News: बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक कांवरिया की मौत हो गई है. यह घटना चांदन थाना अंतर्गत कांवरिया पथ में गोड़ियारी नदी के निकट की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के एक कांवरिया कांवर सहित चलते-चलते गिर गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृत कांवरिया की पहचान मधुबनी जिला के भैरवथान थाना क्षेत्र के रयाम गांव निवासी 60 वर्षीय कांवरिया भूखन पासवान के रूप में हुई है. मृत कांवरिया की पत्नी रामदया देवी ने बताया कि वह अपने पति सहित 30 लोगों के दल के साथ कांवर लेकर बाबाधाम जा रही थी. गोड़ियारी नदी पार करने के बाद उसके पति भूखन पासवान ठोकर लगने से गिरकर बेहोश हो गए. एंबुलेंस द्वारा उन्हें चांदन पीएससी लाया गया. जहां डॉ शशिकांत ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
अज्ञात वाहन के ठोकर से अधेड़ की मौत
मधुबनी के ललमनियां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के पास एनएच 104 पर तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन के ठोकर से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. यह घटना बुधवार देर रात की बताई गई है. ठोकर लगते ही मृतक सड़क पर दूर जाकर गिरा था. मृतक की पहचान 55 वर्षीय हरिनारायण प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है. मृतक मूल रूप से धनुषी गांव का ही रहने वाला बताया गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवा और प्रतिबंधित टेबलेट के साथ चार तस्कर
करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
सासाराम के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू गिरधरिया गांव में गुरुवार की शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, डोरियाव गांव निवासी यमुना पासवान का 41 वर्षीय बेटा उपेंद्र पासवान गांव में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था, जो स्नान करने के बाद बोर्ड में पंखा का तार लगा रहा था. इसी बीच विद्युत की चपेट में आ गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.