21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के क्वालिटी बोर्ड का पुनर्गठन, टीवी नरेंद्रन होंगे चेयरपर्सन

टाटा स्टील के एमडी सह टीवी नरेंद्रन ने क्वालिटी बोर्ड का पुनर्गठन किया है. इस बोर्ड के चेयरपर्सन टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन होंगे.

बोर्ड के चेयरपर्सन टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन होंगे

प्रमुख संवाददाता

जमशेदपुर. टाटा स्टील के एमडी सह टीवी नरेंद्रन ने क्वालिटी बोर्ड का पुनर्गठन किया है. इस बोर्ड के चेयरपर्सन टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन होंगे, जबकि स्वतंत्र सदस्य प्रोफेसर युखिरो अंडो को बनाया गया है. वे क्वालिटी बोर्ड के सलाहकार होंगे. क्वालिटी बोर्ड की संयोजक चीफ टीक्यूएम व कारपोरेट क्वालिटी एश्योरेंस त्रृप्ति श्रीवास्तव को बनाया गया है. इसमें सदस्य इडी सह सीएफओ कौशिक चटर्जी, वीपी लांग प्रोडक्ट आशीष अनुपम, चीफ टेक्नोलॉजी प्रोसेस ऑफिसर आतानु रंजन पाल, वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, वीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदरम, पीइओ देबाशीष चौधरी, चीफ कारपोरेट स्ट्रैटेजी देबज्योति राय, चीफ इनफॉरमेशन ऑफिसर जयंता बनर्जी, वीपी टीक्यूएम, जीएसपी व सप्लाइ चेन पीयुष गुप्ता, वीपी मार्केटिंग व सेल्स प्लैट प्रोडक्ट प्रभात कुमार, वीपी ऑपरेशन कलिंगानगर राजीव कुमार, वीपी टेक्नोलॉजी व आरएंडडी सुबोध पांडेय, वीपी ऑपरेशन मेरामंडली उत्तम सिंह, चीफ आरएंडडी एंड प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी विनय वी महाशाब्दे को बनाया गया है. वर्ष 2009 में क्वालिटी बोर्ड का गठन किया गया था. इसका उद्देश्य दीर्घकालिक गुणवत्ता योजनाओं को दिशा प्रदान करना, ग्राहक संतुष्टि और अनुभव सर्वेक्षणों के माध्यम से पहचाने गए अंतर को ठीक करना, क्रॉस डिवीजनल गुणवत्ता मुद्दों के समाधान की सुविधा प्रदान करना था. इससे क्वालिटी में काफी सुधार हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें