पूर्णिया. गुलाबबाग मेला ग्राउंड में महागणपति चतुर्थी महोत्सव का समापन बुधवार को मटका फोड़ के साथ हो गया. मटका फोड़ की विजेता दिव्यांश गोस्वामी टीम, हांसदा रोड गुलबबाग को महापौर विभा कुमारी ने पुरस्कार एवं गणेश भगवान की मूर्ति देकर सम्मानित किया. गणपति महोत्सव को लेकर पिछले दस दिनों से गुलाबबाग सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ था. गणेश भगवान के जयकारे से पूरे गुलाबबाग का क्षेत्र गुंजायमान रहा. चहुंओर शंख और घंटी की आवाज गूंज रही थी. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि मेला काफी शांतिपूर्ण एवं सफल तरीके से संपन्न हो गया इसके लिए मेला कमेटी की पूरी टीम, पुलिस प्रशासन, कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोगों को बधाई. उम्मीद है आने वाले दिनों में यह सूबे का सबसे बड़ा गणेश महोत्सव साबित होगा. वहीं महागणपति चतुर्थी महोत्सव के संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा और आपलोगों के सहयोग से गणेश महोत्सव का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. इसके लिए हम अपने वरिष्ठ साथियों तथा सभी सहयोगियों को दिल से आभार प्रकट करते हैं. 26 वर्षों से हमारी लगातार कोशिश रही है कि यह पूजा कैसे बेहतर तरीके से मने क्योंकि पूर्णियावासी एवं गुलाबबागवासी के लिए यह मेला उनकी पहचान बन चुकी है. इसके लिए सभी आयोजक सदस्य एवं सभी गणमान्य को महागणपति पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई. इस मौके पर मुख्य रूप से महागणपति चतुर्थी महोत्सव के संयोजक जितेंद्र यादव, महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, आशीष पोद्दार, राजेश झा, राकेश राय, भरत कुमार भगत, सुनील सन्नी, संजय सिंह, कन्हैया चौधरी, शंकर जायसवाल, दिलीप चौधरी, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो- 19 पूर्णिया 17- विजेता टीम को सम्मानित करतीं महापौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है