सत्तरकटैया . डीपीओ स्थापना ने सक्षमता परीक्षा प्रथम में बीटीईटी व सीटेट का डुप्लीकेट रोल नंबर उपयोग करने वालों जिले के 11 शिक्षकों की लिस्ट जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. निर्गत पत्र में बताया गया है कि स्थानीय निकाय के सक्षमता प्रथम परीक्षा में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय बीटीईटी व सीटेट रोल नंबर डुप्लीकेट पाया गया है. जिस पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया था. फिर भी ऐसे शिक्षकों से कार्य लिया जा रहा है. डीपीओ ने चिह्नित शिक्षकों से कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया है. चिह्नित शिक्षकों में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बलही तेघरा के प्रधानाध्यापक, सलखुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय फेनसाहा व मध्य विद्यालय खोचरदेवा के प्रधानाध्यापक, सोनवर्षा प्रखंड के मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, मध्य विद्यालय अरसी, मध्य विद्यालय बलेठा, पतरघट प्रखंड का एनपीएस बथनाहा, एनपीएस विशनपुर सोरयारी, सौरबाजार प्रखंड के एनपीएस सुहथ भरना, एनपीएस सिमराही टोला व सत्तर कटैया प्रखंड के एनपीएस पदमपुर के प्रधानाध्यापक का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है