लखीसराय. लोजपा (आर) के प्रदेश महिला अध्यक्ष शोभा सिन्हा शुक्रवार को लखीसराय सर्किट हाउस पहुंचकर महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के साथ बैठक करेगी. उपरोक्त जानकारी देते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव जॉन मिल्टन पासवान एवं जिला महिला लोजपा अध्यक्ष रूबी देवी ने बताया कि प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महिला अध्यक्ष इन दिनों राज्य भर के दौर कर रहे हैं. बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के साथ-साथ दलित महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव आदि ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा किया जायेगा. उक्त बैठक में पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदि भाग लेंगे. ————————————————- कस्तूरबा बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन लखीसराय. जिले के हलसी कस्तूरबा बालिका विद्यालय में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम के सौ दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत सखी वार्ता का आयोजन किया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना थीम पर विस्तृत चर्चा के साथ बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शिक्षा का अधिकार से संबंधित जानकारी दिया गया. सभी छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण भी किया गया. जिसमें कंपास, एग्जाम पैड, पानी बोतल, तौलिया एवं सेनेटरी नैपकिन था.अभियान के नोडल पदाधिकारी डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि शिक्षा पर ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता निर्भर करता है. इसके लिए पठन-पाठन संबंधित सामग्री का वितरण किया जा रहा है. पुलिस अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद ने पुलिस विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 112 से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया. मौके पर परियोजना प्रबंधक डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा, मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय के प्रभारी अनुप्रिया कुमारी समेत कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व दर्जनो छात्रा मौजूद थी. ————————————————- शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ धराया, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात खावा चंद्रटोला गांव में शराब पीकर हंगामा एक पियक्कड़ को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार खावा चंद्रटोला निवासी विशुनदेव महतो के पुत्र पंकज कुमार शराब पीकर हंगामा कर रहा है. मेदनीचौकी पुलिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त पियक्कड़ को हिरासत में ले लिया. फिर अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल जांच करवाया गया, जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. ——————————————————————————- तीन शराबी गिरफ्तार पीरीबाजार. पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के नशे में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान भगतपुर निवासी चनीरक बिंद के पुत्र मानव बिंद, चौकड़ा मुसहरी निवासी जागेश्वर सदा के पुत्र राजाराम सदा तथा महेशपुर निवासी त्रिभुवन साव के पुत्र पप्पू साव शामिल है. उक्त तीनों लोगों की मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि हुई. वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. साथ ही मेडिकल जांच की गयी, जिसमें शराब पीने के पुष्टि हुई. वहीं तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. ———————————————————————- शहर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले राजद नेता लखीसराय. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता पीयूष कुमार शहर की समस्याएं से आम लोगों को निजात दिलाने की मांग को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र से भेंट की तथा ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राजद नेता कहा कि शहर के मुख्य बाजार खासकर शहीद द्वार से लेकर बड़ी दुर्गा स्थान तक दिन में हरसमय जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इतना ही नहीं कई बार तो इस जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहे. राजद नेता ने जाम लगने का मुख्य कारण ऑटो स्टैंड से ऑटो का न खुलना बताया है, उन्होंने कहा कि तीन पहिया वाहन मुख्य सड़क पर कहीं भी वाहन को खड़ी कर यात्री बैठाने लगते है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, उन्होंने डीएम से मनमाने ढंग से वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है