13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : मसाला दुकानदार से आठ लाख छिनतई में पांच गिरफ्तार, कर्मी ही निकला…

Jamshedpur News : न्यू सीतारामडेर निवासी व मसाला कारोबारी मनोज अग्रवाल से आठ लाख रुपये छिनतई के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कारोबारी का स्टाफ बाराद्वारी देवनगर निवासी राहुल कुमार और भुइयांडीह निवासी नीरज कुमार समेत भुइयांडीह कान्हू भट्ठा के तीन युवक शामिल हैं.

दुकान का कर्मचारी ही निकला साजिशकर्ता, 3.50 लाख बरामद दुकान के कर्मी राहुल ने दोस्तों संग मिलकर बनायी थी लूट की योजना वरीय संवाददाता, जमशेदपुर न्यू सीतारामडेर निवासी व मसाला कारोबारी मनोज अग्रवाल से आठ लाख रुपये छिनतई के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कारोबारी का स्टाफ बाराद्वारी देवनगर निवासी राहुल कुमार और भुइयांडीह निवासी नीरज कुमार समेत भुइयांडीह कान्हू भट्ठा के तीन युवक शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर छिनतई के करीब 3.50 लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार राहुल, नीरज समेत अन्य युवकों ने छिनतई में संलिप्तता स्वीकार की है. छिनतई के बाद आरोपियों ने कोलकाता जाकर की मौज मस्ती सूत्रों के अनुसार छिनतई करने के बाद नीरज व उसके साथियों ने खरीदारी की. इसके अलावा कोलकाता जाकर मौज मस्ती की. छिनतई का मुख्य सूत्रधार मसाला कारोबारी का कर्मचारी राहुल था. उसी ने नीरज के जरिये छिनतई की योजना बनायी थी. राहुल को जानकारी थी कि कारोबारी द्वारा रात में रुपये घर ले जाया जाता है. इसके लिए उसने नीरज के साथ छिनतई की योजना बनायी. नीरज का भुइयांडीह में पीडीएस का दुकान है. लेकिन दुकान उसका रिश्तेदार चलाता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राहुल तक पहुंची पुलिस वारदात की रात कारोबारी मनोज अग्रवाल व उनके कर्मचारी निरंजन गोप के दुकान से बाइक से निकलने की जानकारी राहुल ने फोन पर नीरज व उसके साथियों को दी. जिसके बाद वह भी साइकिल से मनोज अग्रवाल के पीछे आ रहा था. छिनतई होने के बाद वह रास्ता बदलकर घर गया, ताकि पुलिस को उसपर शक ना हो. लेकिन राहुल की तस्वीर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज में आ गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने राहुल कारुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया. पहले तो राहुल ने छिनतई में संलिप्तता से इंकार किया. लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल राहुल को दिखायी तो उसने सच्चाई बयां कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने राहुल के जरिये नीरज कुमार को गिरफ्तार किया. उसके बाद छिनतई करने वाले भुइयांडीह कान्हू भट्ठा के तीनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छिनतई में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. शुक्रवार को पुलिस मामले का खुलासा करेगी. नौ सितंबर को हुई थी छिनतई उल्लेखनीय है कि गत नौ सितंबर की रात साकची बाजार से दुकान बंद कर बाइक से घर लौटने के क्रम में सीतारामडेरा चंद्रकुंज के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी मनोज अग्रवाल के कर्मचारी निरंजन गोप के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये थे. थैला में आठ लाख रुपये थे. इस संबंध में मसाला कारोबारी मनोज अग्रवाल ने सीतारामडेरा थाना में अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें