11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में प्रस्तावित पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी का पांच अक्तूबर को मुंगेर में प्रशिक्षण भी संभावित है

पैक्स मतदाता सूची का कट ऑफ तिथि 30 सितंबर

जिले के 58 पैक्स में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी

डीएम ने बैठक कर मतपेटी की मरम्मती, वज्रगृह स्थल संधारण का दिया निर्देश

लखीसराय. नवंबर में प्रस्तावित पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में पैक्स चुनाव की तैयारी एवं इससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ डीएम मिथिलेश मिश्र ने बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा मतदाता सूची की तैयारी के लिए संभावित कट ऑफ तिथि 30 सितंबर रखा गया है. इस तरह 30 सितंबर तक जो पैक्स में सदस्य जुड़ेंगे, वही मतदाता होंगे. लखीसराय में 58 पैक्स में चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी का पांच अक्तूबर को मुंगेर में प्रशिक्षण भी संभावित है. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड में प्रर्याप्त संख्या में मतपेटिका है. जिसका ससमय तैलीकरण एवं मरम्मती करा लिया जायेगा. डीएम ने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को संबंधित विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर ससमय मत पेटिका के तैलीकरण एवं मरम्मति कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. प्रति सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र, प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केंद्र एवं एक वजगृह को लेकर डीएम ने भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया. जिला नजारत पदाधिकारी को एसीडीसी बिल के समायोजन को लेकर भी निर्देशित किया गया. ससमय विभिन्न सूचना की प्रविष्टि निर्वाचन प्राधिकार के वेबसाइट पर करने को लेकर भी बल दिया गया. डीडीसी की सलाह पर जिले में दो चरणों में चुनाव कराये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. एक रूट पर स्थित चार प्रखंड लखीसराय, बड़हिया, हलसी और रामगढ़ चौक को एक साथ, जबकि दो प्रखंड चानन एवं सूर्यगढ़ा का एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. डीएम द्वारा हर हाल मे बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में निर्वाचन कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

सीएमआर हस्तगत नहीं कराने वाले पैक्स पर होगी कार्रवाई

खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अंतर्गत अब तक 10 पैक्सों द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर हस्तगत नहीं कराया गया है. इस पर डीएम द्वारा काफी रोष प्रकट किया गया तथा सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से संबंधित बकायेदार पैक्सों के गोदाम का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट दें. साथ ही संबंधित मिल का भी भौतिक सत्यापन करे. जिस भी पैक्स या मिल पर निर्धारित मात्रा से कम धान या सीएमआर पाया जायेगा. उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

—————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें