बरही.
झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन समिति जेएसएलपीएस का संकुल स्तरीय वार्षिक आमसभा गुरुवार को बरही टाउन हॉल में हुई. इसके अलावा विजैया, बरसोत व खोड़ाहर में भी हुई. मुख्यातिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक विकास के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का बेहतर काम कर रहा है. जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव व प्रखंड प्रमुख मनोज रजक ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान करने के लिए स्वंय सहायता समूहों की सराहना की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच का संचालन नलिता कुमारी ने किया. मौके पर जेएसएलपीएस के अध्यक्ष कविता देवी, जेबून खातून, मीना देवी, रविकांत प्रसाद, प्रियंका कुमारी, शीला देवी, मंजू देवी, छठू गोप, सुनील साहू, अब्दुल मनान वारसी, अशोक सिंह, मोतीलाल चौधरी, मनोज कुमार, कार्तिक पासवान, शशि जयसवाल, मनोज रविदास, राजदेव यादव, टिंकू केशरी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है