नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन बीडीओ मुरली यादव ने किया. मास्टर ट्रेनर दिलीप बास्की ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जॉब कार्ड व अन्य के बारे में बताया. प्रशिक्षण में पंचायत सचिव और मुखिया को मनरेगा योजना के क्रियान्वयन, मनरेगा जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया, ग्राम सभा, सेवेन रजिस्टर संधारण, मास्टर रोल निर्गत करने, डिजिटल डिमांड करने के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर प्रखंड समन्वयक नरेश सोरेन, उदय ओझा, मुखिया कृष्ण सोरेन, बबलू किस्कू, सुनीता मरांडी, पान हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है