किशनगंज.जिले के नए डीएम विशाल राज से जिला शतरंज संघ के शिष्ट मंडल ने बुधवार की देर शाम मुलाकात की. इस शिष्ट मंडल में संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर शेखर जालान, आलोक कुमार,आसिफ इकबाल,महासचिव शंकर नारायण दत्ता,वरीय संयुक्त सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार शामिल थे. इस विषय पर आगे जानकारी प्रदान करते हुए महासचिव श्री दत्ता एवं श्री कर्मकार ने सूचित किया कि जिला शतरंज संघ के संविधान के अनुसार जिले के डीएम ही संघ के पदेन अध्यक्ष होते हैं. अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में स्थापित किया गया इस संघ के अब तक के गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने तथा आगे के लिए भी उनसे समुचित मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु यह संपर्क यथाशीघ्र स्थापित करना परम आवश्यक था. इस सूत्र में संघ के शिष्ट मंडल ने अपने नए अध्यक्ष को पुष्प स्तवक प्रदान कर स्वागत किया. डीएम श्री राज ने भी संघ के शिष्ट मंडल से मिलकर हर्ष जताया एवं कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे भी पूर्व के जिला पदाधिकारियों की भांति संघ को यथा संभव ऊंचाइयों तक पहुंचायें ताकि यहां के शतरंज खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित व उज्जवल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है