Kolkata Doctor Murder Case : आरजी कर की घटना के विरोध में पिछले 41 दिनों से राज्य भर के जूनियर डॉक्टर ”वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट” के बनैर तले हड़ताल पर हैं. पर अब जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की घोषणा की है. काम पर लौटने से पहले शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग सामने से सीजीओ कॉम्प्लेक्स सीबीआई दफ्तर तक मार्च करेंगे. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि अभी वह इमरजेंसी सेवाओं को चालू करेंगे लेकिन ओपीडी सेवाओं अभी बहाल नहीं होगी.
सोमवार को हुई थी ममता बनर्जी के साथ बैठक
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक और मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब जूनियर डॉक्टर काम पर लौटने का ऐलान किया है. जूनियर डॉक्टरों की गवर्निंग बॉडी (जीबी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार रात सीएम ममता बनर्जी की बैठक हुई थी. बैठक के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत कुमार को हटा दिया गया. इसके अतिरिक्त जूनियर डॉक्टरों की मांग पर ही डीएमइ (निदेशक, चिकित्सा शिक्षा), डीएचएस (निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं) और पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ कोलकाता) को भी हटाने का निर्णय लिया गया. राज्य सरकार के इस कदम के बाद ही जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया है.