Ramayana Re Release: भगवान राम पर आधारित साल 1993 की एनीमे फिल्म ‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ एक बार सिनेमाघरों में ‘जय श्री राम’ की जयकारे लगाने के लिए तैयार है. यह फिल्म 18 अक्टूबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में थिएटर्स में री-रिलीज होगी. इस फिल्म को मूल रूप से साल 1993 में भारत के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था. अब यह फिल्म 31 साल बाद फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है.
फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा के री रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस एनिमे फिल्म की भव्यता को बढ़ाते हुए बाहुबली, बजरंगी भाईजान और आरआरआर जैसी सिनेमाई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर महान पटकथा लेखक श्रीवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म में अपनी रचनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
जापान और भारत के मेकर्स ने मिलाया हाथ
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा को जापान और भारत के मेकर्स ने साथ मिलकर तैयार किया है. यह फिल्म भारतीय महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित एनीमे फिल्म है. फिल्म का निर्देशन कोइची सासाकी और राम मोहन ने मिलकर किया था. वहीं, इसका संगीत वनराज भाटिया ने दिया था.
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की कहानी
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के अवतार राम पर आधारित है, जो अपनी पत्नी सीता की रक्षा राक्षस राजा रावण से करने के लिए एक यात्रा पर निकलते हैं. गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म दशहरा और दीपावली जैसे दो बड़े भारतीय त्योहारों के सीजन को और खास बनाने के लिए आ रही है.