सीवान. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में सभी अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने तथा अवैध रूप से रह रहे छात्रों को हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, विकास मित्रों के तीन रिक्त पदों पर नियोजन की कार्रवाई यथाशीघ्र करने का भी निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में जाकर स्वयं सहायता भत्ता हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर डीआरसीसी में जमा कराने का निदेश दिया गया. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में कैंप में प्राप्त प्रतिवेदन की एक प्रति जिला कल्याण कार्यालय में जमा कराने का निदेश दिया. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में स्पॉन्सर स्कीम के तहत आवेदन प्राप्त कर जिला बाल संरक्षण इकाई में जमा कराने का निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी एवं नोडल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार अधिनियम) को अत्याचार के लंबित मामलों में यथाशीघ्र भुगतान की कार्रवाई करने का निदेश दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी तथा प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है