भभुआ सदर. गुरुवार को बाइक सवार दो उचक्के दिनदहाड़े मनिहारी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकले. हालांकि, इस दौरान मनिहारी बाजार में जमा लोगों द्वारा गहनों से भरा बैग लेकर भाग रहे बाइक सवार दोनों उचक्कों का कुछ दूर तक पीछा भी किया गया, लेकिन वह लोगों के हाथ नहीं आ सके. इस मामले में ज्वेलरी दुकान के मालिक मनिहारी निवासी काशीनाथ सेठ के बेटे ऋषि प्रकाश वर्मा उर्फ पिंटू सेठ ने भभुआ थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि वह गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे मनिहारी बाजार स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान पर आया और दुकान खोलकर बैग काउंटर के अंदर रखकर बाहर बगल की दुकान से पानी लाने चला गया. इसी बीच वहां पहले से घात लगाकर बैठा एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान में घुसा और दुकान के अंदर रखे बैग को लेकर बाहर आया और वहां बाइक लेकर खड़े एक व्यक्ति के साथ बाइक से भाग निकला. पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार ने बताया हैं कि उचक्कों द्वारा लेकर भागे गये बैग में 90 ग्राम सोना जिसमें एक सोने की चेन व मंगलसूत्र, तीन नथिया, 12 पीस सोने का लॉकेट, 15 पीस मूर्ति लॉकेट सहित अन्य सोने के सामान थे, जिसकी कुल कीमत साढ़े पांच लाख रुपये और डेढ़ किलो चांदी जिसकी कीमत 85 हजार रुपये थी. गहनों के अलावा बैग में रखा 15 हजार नकद रुपये और एक मोबाइल भी उचक्के लेकर भाग गये हैं. इस मामले में पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार द्वारा पुलिस से दोनों अज्ञात बाइक सवार उचक्कों की पहचान कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. मनिहारी बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लाखों के सोने-चांदी के गहने उड़ा ले जाने के संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना था कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. वैसे घटना के तत्काल बाद ही पुलिस सक्रिय हो गयी थी, लेकिन उचक्के पकड़े नहीं जा सके हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है