सीवान . गुरुवार को अतिथि गृह में आयुक्त गोपाल मीणा ने सीवान व गोपालगंज के डीएम व एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान भूमि विवाद को लेकर सर्वाधिक होनेवाली घटनाओं के साथ ही भू-माफियाओं को लेकर ठोस कार्रवाई पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में जिलेवार समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने से प्रगति के रास्ते प्रशस्त हुए हैं. दोनों जिलों के कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए एसपी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर अद्यतन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. यह बात सामने आयी कि दोनों जिलों में जमीन माफियाओं के कारण भूमि संबंधित विवाद की समस्या सामने आ रही है. प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें ज्यादातर भूमि विवाद के मामले आते हैं. ऐसे में डीएम व एसपी को कहा गया कि वे अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को परिवादी से आवेदन प्राप्त कर सुचारू रूप से जांच कर आगे की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें. दोनों जिले में सक्रिय भू–माफियाओं को विशेष रूप से चिह्नित कर उनके विरुद्ध जांचोपरांत आवश्यक कारवाई करने का आयुक्त ने निर्देश दिया. थाना व ओपी के लिए जमीन की उपलब्धता से संबंधित यदि कोई मामला हो तो विस्तृत प्रतिवेदन भेजना संबंधित जिले के एसपी सुनिश्चित करें. उन्होंने सीपीग्राम की विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. बैठक में डीआइजी निलेश कुमार, सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार, प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी, गोपालगंज के डीएम मकसुद आलम व एसपी अवधेश दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है