भभुआ कार्यालय. नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी एनआइए की टीम द्वारा गुरुवार की सुबह भभुआ शहर की सबसे पुरानी प्रिंटिंग प्रेस न्यू रुचिका प्रिंटर्स में छापेमारी की गयी. साथ ही यहां से एनआइए की टीम द्वारा प्रिंटिंग प्रेस के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर सहित बुकिंग रजिस्टर, मोबाइल व स्याही भी जब्त कर अपने साथ ले गयी है. एनआइए की चार सदस्यीय टीम द्वारा सुबह के पांच बजे से दोपहर के लगभग 12 बजे तक करीब सात घंटे तक छापेमारी की गयी. इसमें रुचिका प्रिंटर्स के मालिक प्रभात कुमार से एनआइए की टीम द्वारा पूछताछ कर कई जानकारी इकट्ठा किये गये. एनआइए टीम द्वारा छापेमारी में बारीकी से रुचिका प्रिंटर्स की जांच-पड़ताल की गयी एवं प्रिंटिंग प्रेस में इस्तेमाल होने वाले बुकिंग रजिस्टर से लेकर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क व सीसीटीवी का डीभीआर सहित अन्य कई सामान जब्त कर अपने साथ ले गयी है. छापेमारी के दौरान उक्त स्थल पर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. स्थानीय कैमूर पुलिस को सुरक्षा देने व किसी के प्रवेश करने पर रोक लगाने के लिए प्रवेश द्वार पर ही तैनाती की गयी थी. एनआइए की टीम को भभुआ थाने के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी में सहयोग कर रहे थे. वहीं, एनआइए की टीम द्वारा छापेमारी के संदर्भ में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि नक्सलियों से जुड़े मामले में एनआइए की टीम द्वारा उक्त छापेमारी भभुआ शहर के रुचिका प्रिंटर्स में की गयी है. = 2022 में कैमूर मुक्ति मोर्चा के छपे पंपलेट को लेकर छापेमारी न्यू रुचिका प्रिंटर्स के संचालक प्रभात कुमार ने बताया कि एनआइए की टीम द्वारा 2022 में कैमूर मुक्ति मोर्चा का एक पंपलेट छपा था, जिस संदर्भ में छापेमारी की गयी है. एनआइए की टीम द्वारा 2022 में छपे इस पंपलेट के बाबत कई जानकारी मुझसे ली गयी है. इस पंपलेट को छापने को लेकर एनआइए की टीम द्वारा कंप्यूटर का हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर सहित अन्य सामान जब्त कर अपने साथ ले गयी. उक्त मामले में एनआइए की टीम द्वारा मुझसे जो भी पूछताछ की गयी, मेरे द्वारा सभी जानकारी उन्हें उपलब्ध करायी गयी. =20 दिन पहले भी अधौरा में की गयी थी छापेमारी 20 दिन पहले भी बीते 30 अगस्त को एनआइए की टीम द्वारा कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी की गयी थी. कैमूर पहाड़ी पर समाप्त हो चुका नक्सली गतिविधि एक बार फिर से शुरू नहीं हो, इसके लिए एनआइए की टीम द्वारा कैमूर पहाड़ी पर लगभग एक सालों से कई बार छापेमारी की जा चुकी है. एनआइए की टीम नक्सली से जुड़े हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. गुरुवार को एनआइए की टीम द्वारा नक्सल मामले में कैमूर के अलावा गया सहित कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गयी. एनआइए की टीम नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पिछले एक सालों से लगातार काम कर रही है और गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर सहित नक्सल प्रभावित जिलों में आये दिन छापेमारी कर रही है. = 10 माह पहले शहर के दो प्रिंटिंग प्रेसों पर हुई थी छापेमारी 10 महीने पहले भी एनआइए की टीम द्वारा भभुआ शहर के दो प्रिंटिंग प्रेस लकी प्रिंटर्स व अग्रवाल प्रिंटर्स पर 22 नवंबर 2023 को छापेमारी की गयी थी, उसे समय भी एनआइए की टीम द्वारा नक्सल मामले में ही उक्त प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी की गयी थी और उसे समय भी कंप्यूटर के हार्डिइक्स समेत कई सामान एनआइए की टीम जब्त कर अपने साथ ले गयी थी और प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों को बुलाकर उनसे पूछताछ भी की थी. = छापेमारी के संदर्भ में नहीं दी कोई आधिकारिक जानकारी उक्त छापेमारी के संदर्भ में छापेमारी करने आयी एनआइए की टीम द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी. वहीं, एसपी ललित मोहन शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नैया की टीम द्वारा किस मामले को लेकर छापेमारी की गयी है, इसकी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है, ऊपर से सहयोग करने के आदेश पर सिर्फ स्थानीय पुलिस एनआइए की टीम को छापेमारी में सहयोग कर रही है. छापेमारी किस संदर्भ में की जा रही है, इसे लेकर कोई जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है