नाला. जेएसएलपीएस के तहत कुलडंगाल पंचायत संकुल की ओर से देवलेश्वर उच्च विद्यालय परिसर में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मौके पर समूह की ओर से किये गये कार्य एवं आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. इसके अलावा योजना के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. विस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा के लिए कई योजनाएं लायी है. इन योजनाओं में महिलाओं को लाभ भी मिल रहा है. कहा कि आप सभी दीदी को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए सरकार की ओर से सभी समूहों को लाखों रुपए मुहैया करायी जा रही है. इससे पूर्व किसी भी सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की. कहा कि महिला सशक्तिकरण माता बहनों का सम्मान कागजों पर नहीं, बल्कि इसे धरातल पर उतारने के लिए वर्तमान सरकार मंईयां सम्मान योजना लागू की. प्रत्येक महीना एक हजार रुपए मिल रहा है. इस पैसे से माता एवं बहनें घर की छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी. यही नहीं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से बेटियां पढ़ाई कर आगे बढ़ रही है. कहा कि जिससे जन की कल्याण हो, वहीं जनकल्याणकारी योजना है. फूलो झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से भी महिलाएं सशक्त हो रही है. उन्होंने सभी इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी परिवार को समृद्ध करने की बात कही. कहा कि आज आपके साथ जो खड़ा है आपको भी उनके साथ खड़ा रहने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, सलीम जहांगीर, बालक हांसदा, दयामय घोष, सखी मंडल की सदस्य मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है