फोटो उमा 5, 6
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो नगर निगम ने गुरुवार को मानव शृंखला बनाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया. मानगो निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा मौजूद थे. इनके नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यालय परिसर गांधी मैदान से मानगो चौक तक मानव शृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. मानव शृंखला के दौरान स्वच्छता ही सेवा से संबंधित जागरूकता पोस्टर व बैनर लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर लोगों को जागरूक कर रहे थे कि यत्र-तत्र कचरा नहीं फेंकना है. प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है और डोर-टू-डोर जाने वाले वाहनों में कचरा देना है. इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद प्रसाद अग्रवाल, नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, कुणाल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, आलोक मिश्रा, सफाई पर्यवेक्षक, कार्यालय कर्मी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद थे. स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत 17 सितंबर से आगामी दो अक्तूबर तक नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत आने वाले पर्व त्योहार को देखते हुए भी सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें जनता की भागीदारी आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है