21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखाना गुड़िया लेकर राशि नहीं देने पर व्यवसायी को बनाया बंधक

कारोबारी को छुड़ाने में पुलिस के छुटा पसीना

मनसाही. थाना क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के लहसा गांव निवासी महफूज आलम ने एक मखाना कारोबारी को उस वक्त बंधक बना लिया, जब लगभग छह लाख बकाया राशि देने से इंकार करने लगा. मामले को लेकर मखाना की गुड़िया खरीदार अनिसुर रहमान उर्फ मिस्टर पिता मुजीबुर रहमान निवासी चरखी थाना कोढ़ा को बीते बुधवार की शाम को लहासा के महफूज आलम व उनके सहयोगियों द्वारा अनिसुर रहमान को खेरिया के आसपास से पकड़ कर लहसा लाया एवं उसे बंधक बनाकर उससे बकाया रुपये की मांग करने लगे. पर गुरुवार की दोपहर को अनिसुर रहमान के परिजनों ने घटना की सूचना कोढा पुलिस को दी. कोढा पुलिस जब मनसाही थाना क्षेत्र के लहसा गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ के सामने वह विवश हो गयी. मौके पर उन्होंने मनसाही पुलिस की भी मदत लिया. पर लोगों की भीड़ ने अनिसुर रहमान को पुलिस के हवाले नहीं किया. इस दौरान पांच-पांच थाने के पुलिस महफूज आलम सहित उनके सहयोगियों को समझाने में असफल रहे. लेकिन देर शाम में पुलिस ने मखाना कारोबारी को छुड़ाकर थाना ले आयी. घटना को लेकर मनसाही थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि मामला पैसे को लेनदेन को लेकर था. अनिसुर रहमान उर्फ मिस्टर को देर शाम मनसाही थाने के हवाले कर दिया है. इस मनसाही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें