कटिहार. कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में गुरूवार को पोषण वाटिका विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ कुमारी शारदा ने पोषण वाटिका की स्थापना के लिए स्थल चयन एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों के चयन के संबंध में जानकारी दी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवींद्र प्रकाश ने कार्यक्रम में बताया कि जिले में 20 विद्यालय का चयन किया गया है. जहां मॉडल पोषण वाटिका की स्थापना होनी है. उन्ही विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक साथ एमडीएम के बीआरपी को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन किया गया है. कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीश ने पोषण वाटिका में कीट एवं व्याधि प्रबंधन के लिए जैविक तरीकों के विषय पर प्रकाश डाला. कृषि वैज्ञानिक नंदिता कुमारी ने पोषण वाटिका के प्रकार के विषय में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने कुपोषण की रोकथाम में पोषण की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला. इस मौके पर अलग-अलग विद्यालयों के प्रधान के साथ कई वैज्ञानिकों ने भाग लिया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है