कटिहार. कदवा प्रखंड के नूनगढ़ा ग्राम पंचायत कदवा में अवैध रूप से नकली डीएपी खाद बनाकर बाजार में बिक्री की सूचना पर गुरुवार को सात सदस्यीय जांच दल की ओर से डीएओ सह संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया प्रमंडल राजेन्द्र कुमार वर्मा, सुदामा ठाकुर सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र कटिहार, बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौशिन अख्तर, कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कदवा गणेश कुमार, कृषि समन्वयक कदवा अभिषेक प्रदीप व कृषि समन्वयक मुकेश प्रसाद सहित थाना से दो सशस्त्र बल की मौजूदगी में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान आरोपित कालेश्वर महतो, कौशल महतो एवं नितेश महतो स्थल से फरार हो गया. बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौशिन अख्तर ने बताया कि मौजूद महिलाओं द्वारा किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गयी, न ही संदिग्ध उर्वरक भंडारण स्थल का निरीक्षण किया गया. जिसके कारण संदिग्ध बंद दुकान, गोदाम की जांच नहीं हो पायी. संदिग्ध दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया गया. सील किये गये दुकान व गोदाम में ग्राम नूनगढा, पंचायत कदवा, प्रखंड कदवा में अवस्थित कालेश्वर महतो, कौशल महतो एवं नितेश महतो के आवासीय परिसर में बने संदिग्ध एक गोदाम गुलाबी भवन, स्टील गेट वाला एवं एक दुकान पीला भवन, नूनगढ़ा पश्चिमी टोला, नूनगढ़ा पंचायत कदवा प्राथमिक विद्यालय के पास रसगुल्ला फैक्ट्री से सटे दो दुकान एवं टीन शेड में बना गोदाम शामिल है. छापेमारी दल द्वारा मेसर्स कौशल फटिलाइजर एंड सीड स्टोर, श्यामागढ़ हाट, सोनैली, मेसर्स कालेश्वर महतो के प्रतिष्ठान की जांच की गयी. आसपास के लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर दुकान पर पहुंचने से पहले कालेश्वर महतो फरार हो गया. अनुज्ञप्ति दुकान की आड़ में अनियमितता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये जाने तक उक्त स्थल पर निगरानी के लिए सशस्त्र बल प्रतिनियुक्ति करने को लेकर कदवा थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है