21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे भारत स्काउट व गाइड का तीन दिवसीय शिविर का किया गया उद्घाटन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते स्काउट गाइड के बच्चे

कटिहार. एनएफ रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन द्वारा तीन दिवसीय शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ एके अदलखा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कटिहार मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य अधिकारी कुमार जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. उद्घाटन के उपलक्ष में भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेटो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी. अपने संबोधन में रेल मंडल के सीनियर डीपीओ ने कहा की भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा तीसरा जिला रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. यह प्रतिभाएं वह है जो देश को आगे ले जायेगी और कैसे लीडरशिप किया जाय. इसके लिए प्रेरित करेगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के ग्रुप लीडर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह तीसरा जिला रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली के माध्यम से बच्चे स्वयं की देखरेख घर से परिवार से दूर रहकर कैंप में अपना देखरेख कैसे करते हैं. अपने सामानों का और कैसे वह बिना बर्तन के खाना बनाने. बांस द्वारा गजट बनाने पायनेयरिंग व गेट बनाने और टेंट में रहकर यह पूरा कैंप में वह चार दिन बितायेंगे. इस शिविर को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, सचिन पावेल सामद, डीटीसी अभिषेक कुमार, मंच संचालक जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार शिव प्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार प्रसाद, वीरेंद्र कुमार राम, अनीता, निलेश, तनवीर, निभा, अन्नपूर्णा, नैना व बुलबुली के साथ-साथ संस्था से जुड़े हुए अन्य सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें