कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रक्षेत्रों के सभी सूचकांक की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नीति आयोग अंतर्गत स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, जीविका तथा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रक्षेत्र के सूचकांक के प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत भारत में 500 आकांक्षी प्रखंड का चयन किया गया है. जिसके तहत कटिहार जिले के तीन प्रखंड क्रमशः कुरसेला, मनिहारी एवं बलरामपुर को चुना गया है आकांक्षी प्रखंडों में से कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड की उपलब्धि को सराहा गया. बैठक में संबंधित प्रखंड को इस महीने के अंत तक निर्धारित सभी इंडिकेटर में संतुष्टि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी सूचकांक की प्रगति का रिपोर्ट को क्रमवार तरीकों से विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की गयी. बैठक में खास कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेक-अप, परिवार नियोजन, टीकाकरण, रक्क्तचाप जांच, मधुमेह जांच, यक्ष्मा जांच एवं ओपीडी मेडिसिन वितरण का काउंटर लगा कर साप्ताहिक रिपोर्ट की विश्लेषण करते हुए कार्य में तेजी लाने की निर्देश दिया गया. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सम्पूर्णता अभियान के तहत कार्य योजना तैयार कर रोस्टर के अनुरूप गतिविधि का संचालन करें एवं निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें. संबंधित सूचकांक में अगले बचे हुए दिनों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिया. संपूर्णता अभियान अभियान में लक्ष्य को पूरा करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है