प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा पुलिस ने जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा निवासी आशीष यादव के पुत्र 50 हजार का इनामी, शातिर व फरार चल रहे अपराधी राजा गिरोह के मुख्य सरगना राजा यादव को गिरफ्तार किया है. शातिर राजा यादव उर्फ राजा हीरो पर मधेपुरा के कई थाने के अलावा सहरसा, सुपौल, पूर्णियां, नवगछिया में अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि राजा यादव की गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया,जिसमें डीआइयू सदर व कुमारखंड थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया. छापेमारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि शातिर अपराधी राजा यादव मधेपुरा थानान्तर्गत साहुगढ़, दिवानी टोला में गुंजन मास्टर के घर के पास है. छापेमारी टीम गुंजन मास्टर के घर के पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. राजा यादव के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, स्मैक जैसा पदार्थ व दो मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि राजा यादव पिछले वर्ष दिसंबर में जमानत पर बाहर निकला था तथा लगातार अपराध की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपराध करने में जुटा हुआ था. ये अपने अपराध का करतूस सोशल मीडिया पर खुलेआम डालकर लोगों में भय का माहौल बनाता था. ये बाइकर्स गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर उसका प्रचार कर युवाओं को अपनी टीम में जोड़ता था और उन्हें दिग्भ्रमित कर नशे एवं हथियार की लत लगाता था. इसकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. छापेमारी टीम में एसआइ इंद्रजीत तांती, एसआइ संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सीपुल कुमार व डीआइयू टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है