प्रतिनिधि, मधेपुरा
डीएम तरनजोत सिंह व एसपी संदीप कुमार ने गुरुवार को मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान सदर एसडीएम संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष अमित रॉय सहित भारी संख्या में सशस्त्र बल व महिला पुलिस बल शामिल थीं. सामान्य कैदी वार्ड और महिला कैदी वार्ड का बारी-बारी से निरीक्षण किया. लगातार दो घंटे तक चली जांच में पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिली. मंडल कारा जांच के क्रम में डीएम व एसपी ने स्वयं सभी कैदी वार्ड का बारी-बारी से निरीक्षण किया. साथ ही कैदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. किसी कैदी ने जिलाधिकारी से किसी तरह की शिकायत नहीं की. दो घंटे तक लगातार चले कैदी वार्ड के जांच में पुलिस को एक भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिली. जांच के दौरान डीएम ने जेल में मौजूद मुलाकाती रजिस्टर सहित अन्य कई रजिस्टर की भी जांच की. इसके अलावा जेल की साफ-सफाई सहित बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जेलकर्मियों से जानकारी प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है