13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपालकों का पशुचारा को लेकर प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के रहेपुर के पशुपालकों ने गुरुवार को पशुचारा के लिए प्रदर्शन किया.

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड क्षेत्र के रहेपुर के पशुपालकों ने गुरुवार को पशुचारा के लिए प्रदर्शन किया.नेतृत्व पंसस जितेंद्र कुमार सिंह जीतू,सरस्वती देवी व युवा समाजसेवी नितेश कुमार ने किया. पशुपालक रामानंद राय, ननकी राय, राजू कुमार,जितेंद्र राय,सुरेंद्र राय, लड्डू लाल राय,सुधा देवी, शांति देवी, बृहस्पतिया देवी मिथुन राय आदि का कहना था कि बीते तीन दिनों से गंगा व वाया नदियों में तेजी से जल वृद्धि के कारण सैकड़ों किसान अपने पशुओं के साथ दूसरे जगहों के लिए पलायन कर चुके हैं.पशुपालकों के समक्ष पशुचारा की भीषण किल्लत उत्पन्न हो गई है.खरीफ की फसलें डूब जाने के कारण ऊंची कीमत में पशुपालक पशुचारा खरीदने की स्थिति में नहीं है. स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक दूसरे जगह पर रह रहे पशुपालक किसानों के लिए पॉलीथिन शीट एवं पशु मेडिकल कैंप की व्यवस्था भी नहीं की गई है. इस दौरान पशुपालकों ने प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की आवाज बुलंद की. साथ ही स्थानीय प्रशासन की लचर व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें