कल्याणपुर . चकमहेसी थाना क्षेत्र के नामापुर खैडी गांव में बुधवार दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी पहचान नमापुर खेड़ी गांव निवासी राधे घनश्याम राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई. अन्य घायलों में सोनी की मां राधा देवी उर्फ शीला देवी, बहन सोनी कुमारी, पिता घनश्याम राय, चाचा राम कुमार राय हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दादा तीस वर्ष पूर्व तीन कट्ठा जमीन के लिए 75 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था. सर्वे को देखते हुए भू स्वामी से जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया गया. भू स्वामी के पाल्यो ने रजिस्ट्री से इनकार करते हुए ग्रामीण स्तरीय पंचायत में राशि वापस करने की बात कही. कुछ समय बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं होता देख सोनू उस भूमि पर अस्थायी आशियाना बनाने लगा. इसमें कल चारा मशीन गाड़ रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग जुट गये. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. इसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में घायलों को कल्याणपुर सीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से डाक्टर ने सोनू को रेफर कर दिया. युवक की सदर अस्पताल से निकलते ही बुधवार की रात मौत हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति, एडिशनल एसएचओ शंभूनाथ सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार को शव को परिजनों के हवाले कर दिया. सदर डीएसपी 2 विजय महतो, सदर अंचल इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है