Darbhanga News:दरभंगा. पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर वाहन चेकिंग के नाम पर एक युवक की बाइक लेकर अपराधी के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के पास की है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि एक बुलेट पर दो युवक जा रहा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग के नाम पर फर्जी पुलिस अधिकारी ने बाइक को रोक लिया. वाहन चालक से गाड़ी के पेपर की मांग की. चालक ने बताया कि अभी उसके पास आरसी नहीं है. फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा लेकर आओ. आरसी लाने के लिए चालक ने पीछे बैठे व्यक्ति को भेज दिया. इसके बाद फर्जी पुलिस अधिकारी उसे लेकर आयकर चौराहा की तरफ गया. आयुर्वेदिक अस्पताल के भीतर युवक को कथित पुलिस वाला ले जाकर बैठा दिया. उससे हेलमेट लेकर बोला कि यहां बैठो हम आवश्यक काम कर एसएसपी कार्यालय से आ रहे हैं. उसे बोला कि 112 नंबर को फाेन कर दिया गया है. उसके साथ थाना पर आ जाना. यह कहते हुए वह बाइक लेकर निकल फरार हो गया. काफी देर तक 112 नंबर की गाड़ी के नहीं पहुंचने पर युवक को शक हुआ और उसने यह जानकारी विश्वविद्यालय थाना जाकर पुलिस को दी. बाइक चालक युवक को नाम केशव ठाकुर है, जो सुंदरपुर मोहल्ला का रहने वाला है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है