पूसा (समस्तीपुर) . थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ गांव में छत ढलाई के बाद मिक्सर मशीन का सामान खोलने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन अन्य मजदूर घायल हो गये. मृतक की पहचान गंगापुर वार्ड 7 निवासी विन्देश्वर सहनी के पुत्र त्रिवेणी सहनी के रूप में की गई है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. शेष दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक विष्णुपुर बथुआ वार्ड 4 निवासी प्रभु शर्मा के घर का छत ढाला गया था. वहीं प्रभु के भाई राम पुकार शर्मा की झोपड़ी में एक तार जा रहा था. इसका वास्तव में कोई उपयोग नहीं होता है. छत ढलाई के पूर्व उस तार को ऊपर करके मशीन लगायी गयी. ढलाई के बाद मिक्सर मशीन से सामान खोलने के दौरान मशीन के किनारे से तार कट गया. इससे पूरे मशीन में करेंट दौड़ गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को ताजपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. तीसरे गोपालपुर वार्ड चार निवासी जनक राम के पुत्र भोलाराम (25) की गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसकाे दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. गंगापुर पंचायत के सरपंच रीता पासवान ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. साथ ही समुचित लाभ दिलाने का भरोसा दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है