दुर्गापुर.
दुर्गापुर के कोकओवन थानांतर्गत नेशनल वॉलंटियर फोर्स (एनवीएफ) हेडक्वार्टर क्षेत्र के मैदान में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार रात तेजी से बजाये जा रहे साउंड बॉक्स को बंद कराने गयी पुलिस टीम पर नशे में धुत लोगों ने हमला कर दिया. इसमें कोकओवन थाने के एएसआइ संजय घोष समेत कई लोग जख्मी हो गये. घायल पुलिस अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. घटना के बाद मामले में एनवीएफ के चार जवानों समेत नौ लोगों को बुधवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों में एनवीएफ के चार जवान और पांच साउंड मैन शामिल हैं. उनके नाम शीतल दास, नूरमन मिद्दा, मनसा राम सोरेन, योगेश्वर गड़ाई (चारों एनवीएफ से जुड़े) और साउंड मेन विवेक राय, आस्तिक धीवर, सुदीप्त राय, चंदन लोहार व देवदास कुंडू बताये गये हैं. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हो गयी. आरोपियों को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पता चला है कि बुधवार रात करीब 12:00 बजे दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के वार्ड 38 में वेस्ट बंगाल नेशनल वॉलंटियर फोर्स(एनवीएफ) के हेडक्वार्टर मैदान में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था, वहां तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जा रहा था, जिससे तंग आकर आसपास के कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी. उसके बाद कोकओवन थाने से एएसआइ संजय घोष के नेतृत्व में पुलिस टीम एनवीएफ मैदान पहुंची और वहां के जवानों को साउंड बॉक्स को बंद करने को कहा. आरोप है कि एनवीएफ के नशे में धुत कुछ जवान भड़क गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.इस हमले में एएसआइ व कुछ अन्य लोग घायल हो गये. बवाल बढ़ता देख कर कोकओवन थाने से भारी पुलिस बल को मोर्चे पर उतारना पड़ा, तब बिगड़ती स्थिति संभली. घटनास्थल से एनवीएफ के चार जवानों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के एसीपी सुबीर रॉय ने कहा कि बुधवार रात एनवीएफ मुख्यालय की सीमा पर तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जा रहा था.
शिकायत मिलने पर थाने से पुलिस टीम जब एनवीएफ हेडक्वार्टर मैदान में पहुंची, तो तेजी से बज रहे साउंड बॉक्स को बंद करने को कहा. तब आरोप के अनुसार एनवीएफ के नशे में धुत कुछ जवान आपे से बाहर होकर पुलिस टीम पर टूट पड़े. इसमें एएसआइ घायल हो गये. बाद में घटना को लेकर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर, एनवीएफ के अधिकारी ने इस बाबत कुछ भी कहने से बच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है