बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर ब्लॉक में राज्य के मंत्री अरुप विश्वास और मंत्री स्वपन देवनाथ ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी, जमालपुर के विधायक आलोक कुमार माझी समेत प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने राहत शिविरों का दौरा किया. वहीं राहत शिविर में मौजूद बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से भोजन परोसा. साथ ही सभी प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया. मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अरूप विश्वास ने कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करती रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ का मानव निर्मित कहा है और यही सच्चाई है. डीवीसी द्वारा राज्य सरकार को बिना जानकारी दिये करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके कारण बाढ़ की यह स्थिति उत्पन्न हुई है. खेत में मौजूद फसलें नष्ट हो गयी हैं. कितने ही कच्चे मकान ध्वस्त हो गये. बाढ़ पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है