झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को म्यूटेशन और जमीन विवादों के निबटारे के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया़ इसमें एसडीओ सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रिया सिंह मुख्य रूप से मौजूद थी़ं उन्होंने बताया कि जो लोग अनुमंडल कार्यालय या एलआरडीसी कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिए इस प्रकार के कैंप प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान वहीं पर किया जा सके़ कैंप में म्यूटेशन से जुड़ी सामान्य त्रुटियों वाली आपत्तियों का निबटारा ऑन द स्पॉट किया गया़ एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गयी और बड़ी आपत्तियों को सुन कर उन्हें जिला स्तर पर निबटारे के लिए भेजा जायेगा़ उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कैंप लगाना प्रशासन की ओर से जनता को तेजी से न्याय दिलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है़ कैंप में दाखिल खारिज से संबंधित 87 मामलों में से 26 मामलों की सुनवाई की गयी. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है़ कैंप में एलआरडीसी कार्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक लालधारी राम, दीपक कुमार, महेश राम, सत्यदेव उरांव, अंचल कार्यालय हरे कृष्ण प्रसाद, अनमोल दीपक कुज़ूर सहित कई अधिकारी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है