गुरुवार को मेराल के पेशका में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भंडरिया थाना के नये भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. वहीं उद्घाटन के बाद भंडरिया थाना प्रभारी आशीष कुमार ने थाना के नये भवन की पूजा-अर्चना की. लेकिन उद्घाटन के दौरान ही भवन की गुणवत्ता की पोल खुल गयी. नवनिर्मित भवन के छत से पानी टपक रहा था. यह देख अधिकारी भी हतप्रभ रह गये. उल्लेखनीय है कि नये थाना भवन निर्माण में कम गुणवत्ता वाली सीमेंट, बालू, छड़ व गिट्टी से काम किया गया है. इसे लेकर शुरुआती दौर से ही इसका विरोध होता रहा. लेकिन संवेदक व विभाग के संबंधित अधिकारियों की वजह से निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी. ऐसे में उद्घाटन से पहले ही नये भवन की छत से पानी का रिसाव शुरू हो गया. इधर शाम को गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय व रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने भंडरिया थाना पहुंचकर नये थाना भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. छत से पानी रिसने के विषय पर कहा कि नया-नया भवन बना है, सब ठीक हो जायेगा. ये थे मौजूद : उद्घाटन के दौरान भंडरिया अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, जिप सदस्य हिरवंती देवी, प्रमुख रुकमणी कुमारी, उपप्रमुख श्रद्धा देवी, सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, भंडरिया मुखिया विनय सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है