जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली ने सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच डेंटल कैंप लगा कर बच्चों को दांत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. दंत चिकित्सक डॉ अमित जायसवाल एवं डॉ सोनाई विश्वास ने बच्चों को दांत स्वस्थ एवं साफ रखने तथा दांत की बीमारी के बारे में बताया. बच्चों को बताया गया कि सुबह एवं रात में सोने से पहले मुलायम ब्रश से दातों को ऊपर नीचे घुमा-घुमा कर साफ करना चाहिए. बच्चों को टॉफी, चॉकलेट एवं गाढ़े रस वाली मीठी चीजों से परहेज करना चाहिए. जब कभी भी कुछ खाएं खासकर मीठा खाये, तो खाने के बाद दांतो को साफ पानी से कुल्ला कर दांत मुँह को अच्छी तरह साफ करना चाहिए. नाखून समय-समय पर काटते रहना चाहिए एवं दांत को नाखून या किसी भी टूथ पिक से खोदना नहीं चाहिए. खैनी पान, गुटका का तो भूल कर भी सेवन न करें अन्यथा दांत तो खराब होंगे ही साथ ही माउथ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा भी बना रहेगा. जिन बच्चों के दांत में कुछ तकलीफ थी, उन बच्चों की जांच कर आवश्यक सलाह के साथ दवा भी दी गयी. जायंट्स सहेली के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को टूथब्रश एवं टूथपेस्ट भी दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा सहेली अध्यक्ष रंजना जायसवाल ने की. उपस्थित लोग : इस कार्यक्रम में जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की संस्थापक अध्यक्ष सह पूर्व यूनिट डायरेक्टर रश्मि कमलापुरी, फेडरेशन-8 की पूर्व पदाधिकारी सीमा केशरी, सहेली की पूर्व अध्यक्ष लता गुप्ता, माला केशरी, सुनीता केशरी एवं रितु जायसवाल, प्रशासनिक निदेशक रीमा देवी, सहेली सदस्य वंदना सोनी, बिमला केशरी, संगीता गुप्ता, करुणा केशरी, वर्षा अग्रवाल, अंजू केशरी, रीना केशरी व रीना सोनी सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है