गुमला. नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में गुमला जिला में रागी से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. प्रदर्शनी 19 से 22 सितंबर तक चलेगी. इसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों के विभिन्न राज्यों के खाद्य उत्पाद व प्रसंस्करण तकनीक लगायी गयी है. इसमें गुमला जिला से रागी मिशन के तहत रागी उत्पादक समूह सर्वेश्वरी महिला मंडल बिशुनपुर की सदस्य अनिता देवी ने प्रदर्शनी लगायी है. इसमें पलाश ब्रांड के अंतर्गत रागी समेत विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में गुमला जिले का यह उत्पाद राष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. इससे गुमला में उत्पादित व निर्मित खाद्य प्रसंस्करणों को नयी पहचान मिलेगी. साथ ही गुमला जिले की ग्रामीण महिलाओं के उद्यमिता प्रयास को प्रोत्साहन भी मिलेगा. जिले की ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनायी जाने वाली रागी के उत्पाद देश के मिल्लेट मिशन को बढ़ावा देने में सहयोग भी मिलेगा. इससे जिले के कृषि उत्पादों को नया बाजार मिलने की भी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है