छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 के अंतर्गत स्पॉट एडमिशन-2 की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय ने 19 व 20 सितंबर को स्पॉट एडमिशन-2 के लिए तिथि निर्धारित की है. 19 सितंबर को अधिकतर कॉलेजों में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं स्पॉट एडमिशन के लिए पहुंचे.
शहर के राजेंद्र कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगदम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज आदि में आठ-दस छात्र-छात्राएं स्पॉट एडमिशन के लिए पहुंचे थे. जिनका नामांकन निर्धारित प्रक्रिया के तहत स्वीकृत किया गया. छात्र कल्याण विभाग ने 18 सितंबर की देर शाम ही विषयवार बची हुई सीटों की संख्या अपलोड कर दी थी. जिसके आधार पर छात्र-छात्राएं स्पॉट एडमिशन कराने पहुंच रहे हैं. वहीं इस मामले में डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को संध्या पांच बजे नामांकन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. छात्र-छात्राओं के पास नामांकन का आज अंतिम अवसर होगा. इसके बाद नामांकन स्वीकृत नहीं किया जायेगा.पहले पांच बार जारी हो चुकी है नामांकन की लिस्ट
डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पहले ही स्नातक में नामांकन के लिए पांच बार लिस्ट जारी की गयी है. वहीं इस बार एक बार स्पॉट एडमिशन का मौका भी दिया गया है. समय पर छात्रों का पंजीयन करना तथा सत्र को नियमित रखना भी जरूरी है. ऐसे में अब और अधिक नामांकन का अवसर नहीं मिलेगा. जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. वह कॉलेज में निर्धारित शेड्यूल पर क्लास ज्वाइन करेंगे. उन्होंने बताया कि 75 फीसदी उपस्थित अनिवार्य है. छात्रों को नियमित क्लास करना होगा. इसके अलवा हर दिन विश्वविद्यालय स्तर पर सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन की मॉनिटरिंग करायी जा रही है.चार वर्षीय पाठ्यक्रम में हुआ है नामांकन
विदित हो कि स्नातक में पिछले सत्र से ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है. जिसके अंतर्गत स्नातक अब चार साल का हो गया है. जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. हर सेमेस्टर छह माह की अवधि का है. चार सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर छात्रों को स्नातक में डिप्लोमा मिलेगा. वहीं छह सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर डिग्री मिल जायेगी. जबकि कुल आठ सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर डिग्री के साथ एक अतिरिक्त वर्ष शोध का अवसर भी मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है