नवादा कार्यालय. नवादा अग्निकांड के बाद प्रशासन एक्शन में हैं. बिहार पुलिस के आलाधिकारी एडीजी संजय सिंह, मगध आयुक्त प्रेम सिंह मीना और कमिश्नर क्षत्रनील सिंह नवादा पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली. नवादा में बुधवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर महादलित टोले में दबंगों ने दो दर्जन से अधिक घरों में भूमि विवाद को लेकर गरीब दलित परिवार के आशियानों को आग के हवाले कर दिया था. वरीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए कमिश्नर ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस कांड में मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. इस दौरान डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान और अन्य जिला के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है