चौकीदार बहाली 2024 में कई विसंगतियों का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. गुरूवार को चौकीदार बहाली के अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल समाहरणालय पहुंचा और बहाली में हो रही मनमानी से पत्रकारों को अवगत कराया. अभ्यर्थियों का कहना था कि सभी जिले में ओएमआर शीट से परीक्षा लेने के बाद आंसर की जारी किया गया और कट अफ भी निर्धारित कर उसकी घोषणा कर दी गयी. लेकिन गिरिडीह जिले में इन प्रावधानों का पालन नहीं किया गया. न ही आंसर शीट उपलब्ध कराया गया और न ही गिरिडीह जिले में चौकीदार बहाली के लिए कटअफ जारी किया गया. कई अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली में आरक्षण का भी पालन नहीं किया गया और परदर्शिता भी नहीं अपनायी गयी. बहाली टीम में शामिल पदाधिकारियों ने खुलकर मनमानी की है. जमुआ प्रखंड में की गयी बहाली का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के अभ्यर्थियों को क्रमांक 40 से 1122 तक रोल नंबर जारी किया गया. लेकिन जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया है, उसमें 1129, 1131 आदि क्रमांक शामिल है. ऐसे लगभग 40 लोगों का रोल नंबर त्रुटिपूर्ण जारी किया गया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर इन विसंगतियों को दूर कर फिर से रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जायेगा तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. अभ्यर्थियों का नेतृत्व शंकर कुमार राय कर रहे थे. इसके अलावे गावां, तिसरी, जमुआ, राजधनवार और बिरनी के भी कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है