आंगनबाड़ी केंद्र बंदरकुप्पी में गुरूवार को राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत डीडीसी स्मृता कुमारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं के अन्नप्राशन का आयोजन किया गया. साथ ही किशोरियों को पौष्टिक आहार दिया गया. मौके पर सभी को पौष्टिक आहार/सात्विक भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का थीम अनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग रखा गया है. इसके लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है ताकि पोषण माह कार्यक्रम सफल हो सके. कहा कि विभागों के समन्वय से आंगनबाड़ी केंद्रों, परियोजना स्तर, जिलों और राज्य स्तर के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है. इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अन्य विभागों के साथ अभिसरण में पोषण संबंधी सेवाओं और व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक घोषणाओं, नुक्कड़ नाटकों, दीवार लेखन, सामुदायिक बैठकों, सोशल मीडिया और मास मीडिया गतिविधियों का आयोजन करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है