ग्रामीण पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास प्रतिनिधि,काठीकुंड आरइओ द्वारा आठ ग्रामीण पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया. कार्यकर्ताओं, समर्थकों व ग्रामीणों द्वारा विभिन्न गांव में शिलान्यास के मौके पर सांसद व जिप अध्यक्ष का पारंपरिक तरीके से फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया. 10 करोड़ 43 लाख की लागत से प्रखंड के पीडब्लूडी रोड से कुमीरकट्टा, आरइओ रोड से कैरासोल, लखनपुर से तिलाईटांड़, आरइओ रोड से लेदापाथर, नारगंज से बालीडीह, आरइओ रोड फिटकोरिया से पीडब्लूडी रोड तक, भंडारों से पिपरा व कुसुंबा से धुमनाइ तक कुल 26.5 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाना है. सांसद श्री सोरेन ने कहा कि ये सड़कें बदहाल हो चुकी थी और अब इसके सुदृढ़ीकरण से लोगो को राहत मिलेगी. जीर्णोद्धार की मांग लोग कर रहे थे. खुद भी इसके लिए प्रयासरत थे. कहा कि स्थानीय लोग सड़क निर्माण के दौरान निगरानी रखने का काम करें. ताकि सड़के गुणवत्तापूर्ण बने और लंबें समय तक इनका लाभ ग्रामीण ले पाये. संसदीय क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने को लेकर लक्ष्य बताया. मौके पर जिप अध्यक्षा ने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार राज्यवासियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध है. हमारी सरकार विकास कार्यों के साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दे रही है. माता-बहनों व युवाओं को सम्मान देने का कार्य राज्य सरकार ने किया है. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. पहल को लेकर आश्वस्त किया. मौके पर विभागीय एसडीओ, जेइ सुनील कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, मुखिया लुकास मुर्मू, दूरबीन किस्कू, मुखिया प्रतिनिधि दुलाल बेसरा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी, समाजसेवी प्रवीर कुमार सोरेन, संवेदक अब्दुस सलाम, वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर अग्रवाल, जियालाल भगत, सुरेश भगत, रहमत अली, कार्तिक मंडल, जेबनेश सोरेन, विशु किस्कू, मलय मोदी, पप्पू राय, जयनारायण राय, समीम अंसारी आदि मौजूद थे. फोटो सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करते सांसद व जिप अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है