शंभुगंज
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में मोबाइल को लेकर पति से विवाद होने पर पत्नी ने आत्महत्या करने की नीयत से जहर खा लिया. जब महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो आनन -फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. चिकित्सक ने महिला ललिता देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव के अजय दास को तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. अजय दास परिवार के भरण पोषण करने के लिए टोटो चलाते हैं. इसी दौरान गुरुवार की सुबह में ललिता देवी का पति से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि ललिता देवी ने आत्महत्या करने के नीयत से घर में रखी चूहा मारने वाला दवा खा ली. जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तब घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों ने उसके पति अजय दास को दी. इसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने ललिता देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है