भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि हिंदू एक हो जाइए. हिंदू बंटेगा तो कटेगा. इस बात से राजद नेताओं में आक्रोश है. प्रेसवार्ता में युवा जिलाध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि विधायक जनता से माफी मांगे नहीं, तो राजद धरना प्रदर्शन व पुतला दहन करेगा. हिंदुस्तान में सभी धर्म के लोग रहते हैं. बिहपुर विस में कभी भी हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं हुई है. आगामी चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम पर बयान बाजी करना शुरू कर दिया है. भाजपा के बड़े नेता हिंदू-सलमान का एजेंडा चला देश में नफरत फैला रहे हैं. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है. राजद जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि उनके ही घर के पास काली मंदिर है. उस काली मंदिर में अन्य जात के पंडितों को पुजारी बना दे, तब मानूंगा कि वह हिंदू हैं. राजद पार्टी सभी धर्म जाति की पार्टी है. विधायक अगर जनता से माफी नहीं मांगेंगे, तो आंदोलन व भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए हम लोग मजबूर होंगे.
अभाविप के नेताओं ने की स्कूल प्रबंधन से वार्ता
उत्क्रमित उवि धर्मपाल टोला में छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता कपेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के सदस्य स्कूल पहुंचे. उन्होंने समेश, आशीष कुमार, जगन्नाथ मंडल के साथ वहां के प्रभारी शिक्षक गणेश कुमार ,रोशन कुमार व अन्य शिक्षकों से समस्याओं पर चर्चा की व छात्रहित में समाधान करने की अपील की. यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने छात्र नेताओं से स्कूल में हो रही अनियमितताओं के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें उनकी उपस्थिति रजिस्टर में न होकर सादे कागज पर करने व अन्य बातें मुख्य थी. शिकायत के बाद छात्र नेताओं ने प्रभारी शिक्षक से समस्या समाधान करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है