रांची. पंडरा से कांके रोड तक फोरलेन सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. श्रीराम कंस्ट्रक्शन को इसका काम दिया गया है. 250 करोड़ रुपये से अधिक की यह योजना है. सड़क निर्माण में करीब 91 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शेष राशि भू-अर्जन पर खर्च की जायेगी. इस सड़क की लंबाई 5.545 किमी है. सड़क पूरी तरह से नयी होगी. इस मार्ग पर पुलों का भी निर्माण कराया जाना है. यह सड़क इनर रिंग रोड का हिस्सा है. इनर रिंग रोड के पहले चरण में इसे शामिल किया गया था.
डेढ़ साल पहले मिली थी स्वीकृति
इस सड़क योजना को प्रशासनिक स्वीकृति करीब डेढ़ साल पहले मिली थी. इसके बाद से इसके निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल भू-अर्जन का कार्य भी किया जा रहा है. इसके लिए रैयतों को नोटिस भी किया गया है. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय को पैसा भी दे दिया है. इसके बाद से जमीन लेने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.सड़क बनने से होगा बड़ा फायदा
इस सड़क के बनने से पंडरा, पिस्का मोड़, रातू रोड से कांके रोड की कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी. कांके रोड जाने के लिए राहगीरों को रातू रोड मुख्य चौराहा की ओर आना नहीं पड़ेगा, बल्कि पंडरा से ही फोरलेन के माध्यम से कांके पहुंच जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है