संवाददाता, पटना. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने देश में ब्रिटिश काल से चल रहे गैर जरूरी कानूनों पर विचार किये जाने की आवश्यकता जतायी है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर नेशन फर्स्ट की भावना होनी चाहिए. वे गुरुवार को बिहार विधान परिषद सभागार में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को राष्ट्र भावना का निर्माण करने का प्रयास करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि राज्य के विधि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि संगठन की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए हमें पीड़ितों को न्याय दिलाने को तत्पर होना चाहिए. परिषद के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन के रीढ़ होते हैं. कार्यक्रम को सुनील कुमार, विनोद कुमार, परिषद के प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य पटना हाइकोर्ट में एडिशनल सॉलिसीटर जनरल डॉ केएन सिंह, शैली कुमारी, डॉ चंद्रशेखर आजाद, अर्चना सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है