16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : दुर्गा पूजा व छठ को लेकर ट्रेनों में सीट फुल

दुर्गा पूजा और छठ को लेकर ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोगे रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजार कर रहे हैं.

संवाददाता, धनबाद.

दुर्गा पूजा और छठ को लेकर ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. दुर्गा पूजा में धनबाद से भारी संख्या में लोग वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल व कामख्या जाते हैं. वहीं छठ में लोग गांव जाते हैं. यही कारण है कि इस रूट की ट्रेनों में सीटों की बुकिंग फुल हो गयी है. दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों में सीट खाली नहीं है. वहीं बिहार के पटना जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. ट्रेनों में कुछ सीटें ही खाली बची हैं. मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन में वेटिंग चल रही है. छठ में बहुत लोग देव जाते हैं. इसके लिए अनुग्रह नारायण रोड या डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर उतरना पड़ता है. इन दोनों स्टेशनों पर जाने के लिए ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है.

धनबाद से चलने वाली इन ट्रेनों में सीट मिलना हुआ मुश्किल :

दुर्गा पूजा तीन अक्तूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन पूजा के पहले और पूजा के बाद तक ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. वैष्णो देवी के लिए धनबाद होकर जम्मूतवी तक जाने वाली एक नियमित व एक साप्ताहिक ट्रेन है. इसमें अक्तूबर तक सीट मिलनी मुश्किल है. वहीं, मैहर के लिए दो ट्रेन चल रही है. इसमें एक नियमित व एक सप्ताह में तीन दिन चलती है. दोनों ही ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है.

विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों का ऐसा है हाल :

विंध्याचल जाने के लिए धनबाद से पांच ट्रेनें उपलब्ध हैं. 12321 मुंबई मेल नियमित ट्रेन है. 20975 हावड़ा-आगरा कैंट एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. 12175 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है. 22912 शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन और 12177 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. हावड़ा-आगरा कैंट, चंबल एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस और मुंबई मेल में सीट फुल है. इन ट्रेनों में वेटिंग की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

कामख्या जाने वाली ट्रेन भी हो गई है फुल :

कामाख्या जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है. वह भी सप्ताह में एक दिन चलती है. इसमें सीट मिलनी मुश्किल होगी. तीन अक्तूबर को ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी में वेटिंग है.

रेलवे ने अब तक नहीं की पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा :

सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. इसके बाद भी अब तक रेलवे की ओर से कोई भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गयी है. स्थिति यह कि दीपावली व छठ को लेकर ट्रेनों की सीटें फुल होनी शुरू हो गयी हैं. खास कर लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सीट मिलनी मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें